साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा अब अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत आ रहा है। कुछ ही देर में वह विमान, जिसमें राणा सवार है, दिल्ली के पालम एयरफोर्स एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरफोर्स स्टेशन से मिले वीडियो फुटेज में एम्बुलेंस और सुरक्षा वाहनों को अंदर जाते हुए देखा गया है।
जैसे ही विमान लैंड करेगा, तहव्वुर राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा और विमान से उतरते ही उसकी मेडिकल जांच की जाएगी। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
कड़ी सुरक्षा में ले जाया जाएगा NIA हेडक्वार्टर
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से राणा को बुलेटप्रूफ वाहन के जरिए दिल्ली के लोदी रोड स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय ले जाया जाएगा। शाम तक उसे पटियाला हाउस कोर्ट में NIA के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से यह पेशी वर्चुअल रूप से कराई जाएगी, जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। वहां पहुंचने से पहले एक बार फिर उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
NIA की 12 सदस्यीय टीम करेगी पूछताछ
तिहाड़ जेल में राणा को हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा और वहीं NIA की टीम उससे पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक, NIA की 12 अधिकारियों की विशेष टीम इस मामले की जांच करेगी, जिसमें DIG सदानंद दाते, डीआईजी जया रॉय और आईजी आशीष बत्रा शामिल हैं।
मुंबई हमलों की साजिश में थी अहम भूमिका
जानकारी के अनुसार, तहव्वुर राणा ने हमलों से पहले खुद मुंबई जाकर रेकी की थी और हमलों के संभावित ठिकानों की पहचान की थी। उसने अपने साथी दाऊद गिलानी उर्फ डेविड कोलमैन हेडली को भारतीय वीजा दिलवाने और यात्रा में मदद की, ताकि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की साजिश को अंजाम दे सके। राणा को हेडली, ISI और पाकिस्तानी सेना के बीच एक अहम कड़ी माना जाता है।