भारतीय महिला एंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए अपने अमेरिका यात्रा के एक कड़वे अनुभव को साझा किया है। श्रुति ने बताया कि उन्हें अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर आठ घंटों तक हिरासत में रखा गया। उनके अनुसार, उनके बैग में एक पावर बैंक होने के चलते उसे संदिग्ध मानते हुए एक पुरुष अधिकारी ने उनकी शारीरिक जांच की।
छूट गई उड़ान, नहीं मिली शौचालय की अनुमति
इंडिया एक्शन प्रोजेक्ट और चायपानी की संस्थापक चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें शौचालय इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई, और इसी दौरान उनकी फ्लाइट भी छूट गई। उनका फोन और पर्स भी जब्त कर लिया गया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अलास्का के एंकोरेज हवाई अड्डे पर उन्हें उनके गर्म कपड़े उतारकर एक ठंडे कमरे में बैठाया गया, और पुलिस व एफबीआई ने उनसे पूछताछ की। यहां तक कि उन्हें किसी से फोन पर बात करने की इजाज़त भी नहीं दी गई।
सरकार से मदद की अपील
श्रुति ने अपनी पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, “कल्पना की ज़रूरत नहीं, क्योंकि मैं पहले ही सबसे बुरे 7 घंटे झेल चुकी हूं। हम सब जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ।” उनका अनुभव इस बात को दर्शाता है कि ट्रंप प्रशासन के बाद से अमेरिकी आव्रजन नीतियों में किस प्रकार सख्ती आई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के मन में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
Imagine being detained by Police and FBI for 8 hours, being questioned the most ridiculous things, physically checked by a male officer on camera, stripped off warm wear, mobile phone, wallet, kept in chilled room, not allowed to use a restroom, or make a single phone call, made…
— Shruti Chaturvedi 🇮🇳 (@adhicutting) April 8, 2025
ਨੋਟ: ਪੰਜਾਬੀ ਦੀਆਂ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਤੁਸੀਂ ਸਾਡੀ ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ। ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਵੀਡੀਓ ਵੇਖਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ ਤਾਂ Global Punjab TV ਦੇ YouTube ਚੈਨਲ ਨੂੰ Subscribe ਕਰੋ। ਤੁਸੀਂ ਸਾਨੂੰ ਫੇਸਬੁੱਕ, ਟਵਿੱਟਰ ‘ਤੇ ਵੀ Follow ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ। ਸਾਡੀ ਵੈੱਬਸਾਈਟ https://globalpunjabtv.com/ ‘ਤੇ ਜਾ ਕੇ ਵੀ ਹੋਰ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨੂੰ ਪੜ੍ਹ ਸਕਦੇ ਹੋ।