पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर बीती रात एक ग्रेनेड हमला हुआ। ई-रिक्शा में आए कुछ युवकों ने उनके घर पर ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। घटना के वक्त कालिया अपने परिवार सहित घर में मौजूद थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान रविंदर कुमार (सुभाना रोड, गढ़ा) और सतीश उर्फ काका उर्फ लक्का (भार्गव कैंप) के रूप में हुई है। हमले में इस्तेमाल हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।
ISI और गैंगस्टर लिंक की पुष्टि
पंजाब के डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। जांच में पाकिस्तान स्थित डॉन शहजाद भट्टी, जीशान अख्तर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिंक सामने आए हैं।
पूर्व मंत्री को पंजाब पुलिस द्वारा चार गनमैन की सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा प्रभारी निशान सिंह हमले के तुरंत बाद हरकत में आ गए थे। हमला जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे हुआ, जो पुलिस स्टेशन और पीसीआर टीम से महज कुछ मीटर की दूरी पर है।
ई-रिक्शा ड्राइवर भी बना साजिश का हिस्सा
सूत्रों के मुताबिक, ई-रिक्शा ड्राइवर स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में एक बाइक सवार आरोपी ने उसे बुक किया। शास्त्री चौक के पास पहुंचकर, आरोपी ने कालिया के घर के बाहर से ग्रेनेड फेंका और फिर वहीं से निकल गया। विस्फोट कुछ दूरी पर जाकर हुआ। जांच में पता चला है कि रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भागा और बाइक हाईवे की ओर चली गई।
कालिया बोले – धमाके से घर हिल गया
मनोरंजन कालिया ने बताया, “मैं गहरी नींद में था, लगा जैसे ट्रांसफॉर्मर फट गया हो। फिर अचानक पड़ोसियों ने बताया कि घर से धुआं निकल रहा है। घर का दरवाजा, कार और सजावट सब क्षतिग्रस्त हो गई। उस समय घर में मेरी बहन और उसके बच्चे भी मौजूद थे।”
घटना के बाद पंजाब बीजेपी ने जालंधर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कालिया से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली।
जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम से जांच की जानकारी ली।