स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समै रैना ने अपने विवादित शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ से जुड़े मामले पर बयान दिया है। रैना ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और महाराष्ट्र साइबर सेल से कहा कि शो के दौरान जो भी हुआ, उसके लिए वह माफी मांगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
समै रैना ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जैसे ही यह एपिसोड सामने आया, इसकी और इससे जुड़े लोगों की काफी आलोचना होने लगी। जल्द ही शो के सभी मेहमानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद महाराष्ट्र, असम सहित कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
30 मेहमानों पर भी दर्ज हुआ केस
समै रैना के साथ शो में शामिल हुए 30 अन्य मेहमानों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया, जो पहले एपिसोड से लेकर अब तक शो में मौजूद रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समै का कनाडा दौरा भी विवादों से घिरा रहा। उन्हें जांच एजेंसी की ओर से तीन बार समन भेजे गए। विदेश से लौटने के बाद उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होकर करीब पांच घंटे तक अपना बयान दर्ज कराया।
समै रैना ने सोशल मीडिया पर कहा – ‘सब कुछ फ्लो में हो गया’
कॉमेडियन समै रैना ने सफाई देते हुए कहा कि शो के दौरान सब कुछ फ्लो में हो गया और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस स्थिति को संभाल नहीं पा रहे थे।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ की सभी वीडियो हटा दी हैं। उनका कहना है कि इस शो का मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था।