भारत में शुक्रवार को होली का पर्व पूरे उत्साह और सौहार्द्र के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश के संभल में जहां एक तरफ शांतिपूर्ण ढंग से होली का जुलूस निकला, वहीं दूसरी ओर लोगों ने बिना किसी बाधा के जुमे की नमाज भी अदा की। हालांकि, पाकिस्तान में इस दौरान एक मस्जिद में विस्फोट होने की खबर सामने आई।
यह धमाका रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुमे पर हुआ। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित दक्षिण वजीरिस्तान में स्थित एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए।
घटना कब और कैसे हुई?
पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि आजम वारसाक बाईपास रोड पर स्थित मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए धमाका किया गया। यह विस्फोट मस्जिद के मंच पर पहले से सेट किया गया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।