राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हंगामा मच गया है। छात्राओं ने पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अली कॉलेज की लड़कियों का शोषण करता था और उनका गलत इस्तेमाल करता था। इस मामले में कॉलेज की 7 छात्राओं ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
3 फरवरी को छात्राओं और कॉलेज स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद सैयद मश्कूर अली को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, वह खुद को निर्दोष बता रहा है। इसके बावजूद जब जांच कमेटी सोमवार को दोबारा कॉलेज पहुंची, तो छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जोरदार हंगामा किया।
कार में छेड़छाड़ का आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि मश्कूर अली को बचाने के लिए दोबारा जांच करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि 2023 में उसे कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था और तभी से वह छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था।
छात्राओं का कहना है कि मश्कूर अली लाइब्रेरी में एक अलमारी के पीछे बैठता था ताकि CCTV में नजर न आए। वह बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान होने का झांसा देकर छात्राओं को अपनी कार में ले जाता और वहां उनके साथ छेड़छाड़ करता।
ब्लैकमेल करने के भी आरोप
छात्राओं के अनुसार, मश्कूर अली उन्हें धमकाता था कि अगर उन्होंने किसी से शिकायत की, तो वह उनके वीडियो लीक कर देगा। इस डर से कोई भी छात्रा पुलिस या अपने परिजनों को इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी। छात्राओं का आरोप है कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और कई बार कहता था कि उन्हें “बाकी लोगों” के साथ भी सोना पड़ेगा”।
इस पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने न्याय की मांग की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है। तकनीकी शिक्षा विभाग और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।