नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। अब राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पर्यावरण विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारी शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इन वाहनों की पहचान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई और केंद्र से मिले फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया। इसके चलते दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली का 50% से ज्यादा प्रदूषण स्थानीय कारणों से होता है, इसलिए पहले हमें अपने राज्य में प्रदूषण कम करना होगा। इसके बाद हम अन्य राज्यों से चर्चा करेंगे।’
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित प्राधिकरणों को सरकार का पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली प्रदूषण की चपेट में आ जाती है, जिससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सरकार का यह सख्त कदम दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।