उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेलों में पंजाब की ओर से खेलते हुए जिले श्री मुकतसर साहिब की पवनदीप कौर मान (ए.एस.आई.) धर्मपत्नी खुशवीर सिंह मान सरपंच गांव सहिनाखेड़ा ने कांस्य पदक जीतकर गांव सहिनाखेड़ा और पूरे इलाके का नाम रोशन किया। पवनदीप कौर मान ने उत्तराखंड के शहर हल्द्वानी में 9 से 13 तारीख तक हुए तलवारबाजी के मुकाबले में ई.पी. इवेंट में खेलते हुए महाराष्ट्र को हराकर यह पदक जीता। पवनदीप कौर की इस शानदार जीत पर उनके पति सरपंच खुशवीर सिंह मान को जहां गांव सहिनाखेड़ा के निवासियों ने बधाई दी, वहीं ब्लॉक लंबी के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने भी उन्हें बधाई दी।