अटारी (अमृतसर), 14 फरवरी (राजिंदर सिंह रूबी/गुर्दीप सिंह) – अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के कुछ दिनों बाद, 15 और 16 फरवरी को दोनों दिन 278 भारतीय नागरिकों की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची के अनुसार, अमेरिका सेना के विशेष विमान द्वारा 15 फरवरी को 120 और 16 फरवरी को 158 भारतीयों को डिपोर्ट करके श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर देर रात दोनों दिन पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है। अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा वहां की सरकार की ओर से जारी की गई डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों की सूची में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 278 भारतीय नागरिक शामिल हैं। इन डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों में बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है और महिलाएं भी शामिल हैं, जो आज अमेरिका के हवाई जहाज के जरिए श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर पहुंचेंगी।