पंजाब के पूर्व खज़ाना मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख़्त श्री दमदमा साहिब के जथेदार के पद से हटाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा की बादल परिवार और शिरोमणि कमेटी ने जथेदार साहिब को हटाने के लिए बहुत ही बुरा रवईया और गलत रास्ता चुना है। जबकि बादल परिवार ने जथेदार साहिब से अपनी दुश्मनी निकली है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास जथेदार साहिब को हटाने का अधिकार नहीं है। कुछ दिन पहले ही सुखबीर सिंह बादल ने अकाल तख्त पर जा के अपने गुनाहों को जनताक रूप से सविकार किया और गलतियां सुधारने की जगह और गलतियां करने पे ज़ोर दिया। इन्होने श्री अकाल तख़्त साहिब के हुक्म मानने से इंकार किया। ढींडसा ने कहा की समूह सिख जगत को इस बात का विरोध करना चाहिए जिससे सिख पंथ के हितो की रक्षा की जा सके।