ब्रिटैन में हज़ारों किसानो ने क स की लेबर सरकार के विरोध में एक ट्रेक्टर मार्च निकाला और सड़कों को जाम क्र दिया। किसान लेबर सरकार की विरासत टैक्स योजना का विरोध कर रहे हैं, जिस में १ मिलियन से ज्यादा कीमत वाली खेती योगय भूमि पे २०% टैक्स लगता हैं। इससे पारिवारिक खेतों के लिए टैक्स छूट ख़त्म हो जाएग।
किसानो ने व्हाइटहॉल के साथ अपने ट्रेक्टर खड़े कर दिए और वाहनों की लाइन टफलगर स्क्वायर तक फ़ैल गयी। इस धरने के दौरान ४ टैंक भी देखे गए। पारदर्शनकारिओं ने यूनियन जैक के झंडे पकड़े और ब्रिटिश खेती के समर्थन में बैनर धिकाते हुए दिखे।
सरकार ने बजट के ऐलान में कहा की यह योजना अप्रैल २०२६ से लागू की जाएग। इस मुद्दे पर । ४८ लाख से ज्यादा लोगों ने इ-पटीशन पे दस्तखत किये। यह रैली सेव ब्रिटिश फार्मिंग द्वारा आयोजित की गयी थी। विरोधी पक्ष के नेता नैज़ल फ़ैराज़ ने प्रधान मंत्री स्टॉर्मर से इस फैसले को जल्दी से जल्दी ख़त्म करने की मांगे की है। सरकार ने यह उत्तर दिया की वह किसानो के प्रति वचनबद्ध है परंतू जनताक वित्त को संतुलित करने के लिए सुधर ज़रूरी हैं।