हनुमान जयंती पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया के ज़रिए हनुमान बने एक्टर देवदत्त नागे का पोस्टर शेयर किया और फैंस को हनुमान जंयती की बधाई दी। पोस्टर शेयर करते हुए ओम राउत ने लिखा- ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवन पुत्र हनुमान। पोस्टर का तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी रिलीज किया गया है। चर्चित पोस्टर में देवदत्त नागे प्रभु हनुमान के गेटअप में नजर आ रहे, वहीं बैकग्राउंड में प्रभास भी दिखाई दे रहे हैं।
देवदत्त नागे मराठी इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर हैं। इससे पहले वो कई टीवी शोज और मूवीज में नज़र आ चुके हैं। उन्होंने फेमस शो जय मल्हार में भगवान खंडोबा का किरादार निभाया था। इस किरदार ने देवदत्त को पहचान दिलाई। देवदत्त इससे पहले ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने सुर्याजी मालुसरे का किरदार निभाया था।
बता दें कि बीते दिनों राम नवमी के मौके पर भी मेकर्स ने आदिपुरुष का पोस्टर जारी किया था। जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। हालांकि, नए पोस्टर पर फैंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पिछले साल दशहरा के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का भव्य टीजर लॉन्च किया था। लेकिन ऑडियंस को किरदारों का गेटअप और फिल्म के VFX बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसके बाद फिल्म को बुरी तरह से ट्रोल किया गया। मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे और फिल्म को बैन करने की डिमांड भी उठी थी।