लॉरेंस के खास गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल भारत ले आया है। बता दें कि दीपक पर हत्या, फिरौती, पुलिस कस्टडी से अपने साथियों को भगाने के आरोप हैं। भारत से भागे दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एफ बी आई और इंटरपोल की मदद से मैक्सिको में गिरफ्तार किया था।
स्पेशल सेल के अधिकारी सारी फॉर्मैल्टी पूरी करके दीपक बॉक्सर को डिपोर्ट करके भारत ले आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हत्या और फिरौती के मामले में 2018 से फरार चल रहे वांछित गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड हासिल करने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खासमखास दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भागा था। दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मैक्सिको गया था। पुलिस को जब दीपक को मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तो वह उसे एफ बी आई की मदद से पकड़ने में जुट गई थी। आपको बता दें कि दीपक बॉक्सर को विदेश भिजवाने में जेल में बैठकर लॉरेंस ने ही मदद की थी।