अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक के दौरान सीरिया में एक सीनियर ISIS कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसा अमेरिका की ओर से दावा किया जा रहा है। अमेरिकी सेना के मुताबिक कमांडर का नाम खालिद अय्यद अहमद अल-जबौरी था। वह यूरोप में आतंकी हमलों की प्लानिंग के लिए जिम्मेदार था। वहीं सीरियन सिविल डिफेंस फोर्स व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि हमले के बाद एक शख्स को घायल हालत में रेस्क्यू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
इससे पहले अमेरिकी ने फरवरी में भी सीरिया में एक ड्रोन स्ट्राइक की थी। जिसमें इस्लामिक स्टेट का कमांडर इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी मारा गया था। दिसंबर की शुरुआत में अमेरिकी ड्रोन ने इदलिब प्रांत में अल-कायदा के सीनियर लीडर के मौजूद होने की आशंका में स्ट्राइक भी की थी। इस हमले में आतंकी की मौत हो गई थी जबकि सीरियाई परिवार घायल हुआ। बता दें कि अमेरिका पिछले कई सालों से उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों के सदस्यों को निशाना बना रहा है। इस दौरान विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में मारे गए ज्यादातर लोग अल-कायदा की ब्रांच होरास अल-दीन के सदस्य थे।