भारतीय एजेंसियों ने विदेशों में छिपे गैंगस्टरों की धरपकड़ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के बनाए हुए स्पेशल सेल ने लॉरेंस गैंग के दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया है। फिरौती और हत्या के मामले में दीपक बॉक्सर को एफबीआई और इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। और उसे शीघ्र ही भारत लाया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा के गन्नौर का रहने वाला दीपक बॉक्सर बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या समेत फिरौती मांगने के कई मामलों में फरार था। बता दें कि जिस उस्ताद जितेंद्र गोगी की मदद से दीपक बॉक्सर गैंगस्टर बना था बाद में उसी की हत्या भी करवा दी थी। इससे बाद वह अपने उस्ताद की गद्दी पर बैठ कर गोगी गैंग का मुखिया बन गया था। उस पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खासमखास दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भागा था। पुलिस को जब दीपक को मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तो वह उसे एफबीआई की मदद से पकड़ने में जुट गई थी।