कोरोना के केसों में पिछले एक महीने में साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार 219 कर पहुँच गई है। अक्टूबर के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है। बता दें कि 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे। 2 अप्रैल को देश में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए। 1800 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश से आ रहे हैं।
महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना का सबसे असर देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही राज्यों में एक्टिव केस 2 हजार से ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 248 नए मामले आए, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं, गुजरात में 231 नए संक्रमित मिले, 349 मरीज ठीक हुए। वहीं दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। यहां सोमवार को 293 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। दो लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट है। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना के मामले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में नए मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। भारत में नए मामले में वृद्धि के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है।