जूनियर वारंट अधिकारी अजीत सिंह ने अपनी रिटायरमेंट को यादगार बना दिया है। एयरफोर्स में रहते हुए अपना अधिकतर समय हेलीकॉप्टर मे बिताने वाले अजीत सिंह शनिवार को हेलीकॉप्टर से सोनीपत के गांव खेवड़ा पहुंचे। गांव के लोगों ने ढोल नगाड़ों के बीच फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। देशसेवा के बाद अब अजीत सिंह ने समाज सेवा करने का निश्चय किया है। वह अपने गांव से नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियों को भी खेलों में आगे लेकर आएंगे और कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की टीम तैयार करेंगे।
जूनियर वारंट अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि उनका अधिकतर समय हेलीकॉप्टर में ही बीता है। उनका सपना था कि वह जब रिटायर होकर गांव जाएं तो हेलीकॉप्टर से जाएं। गांव खेवड़ा के खेल स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया था। वहीं सुरक्षा के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई थी। अजीत सिंह का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद गांव के स्टेडियम में लैंड हुआ। अजीत सिंह को खेल स्टेडियम से खुली जीप में बैठाकर घर तक लाया गया। जीत को भी फूलों से सजाया गया था। रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। जीत के साथ-साथ बच्चे, युवा व बड़े बड़ी संख्या में चल रहे थे।