कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज 42वां जन्मदिन है। कपिल कॉमेडी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो पॉपुलैरिटी और स्टारडम में सेलीब्रिटीज से भी कहीं आगे हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था। उनका सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियां उनके कंधे पर आ गई। जब उन्होंने पहली बार एक कॉमेडी शो का ऑडिशन दिया तो वो रिजेक्ट हो गए, फिर उसी कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के विजेता बने। इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा कई कॉमेडी शो का हिस्सा रहे है और विजेता भी बने। फिर बॉलीवुड में डेब्यू भी किया। लेकिन लाइफ में एक ऐसा पल आया, जिसमें वो डिप्रेशन में आ गए। हालात इतने खराब हो गए कि सुसाइड के ख्याल आने लगे, और शराब की लत लगी। नशे की हालात में एक दिन अमिताभ बच्चन से मिलने चले गए। वाइफ गिन्नी और परिवार ने उन्हें इस खराब परिस्थिती से बाहर निकाला। उन्होंने खुद भी अपने ऊपर काम किया। आज गांव हो या शहर, शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां कोई कपिल को ना जानता हो।
कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोगों को बहुत हंसाया। भारत समेत विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।