नई दिल्ली : Ram Navmi 2023 : सनातन धर्म में भगवान राम की कृपा पाने के लिए भक्त कई तरह के पूजा-पाठ, स्तोत्र, चालीसा करते हैं. ऐसा माना जाता है, मंत्रों और स्तोत्रों का जाप मात्र से भगवान राम प्रसन्न हो जाते हैं. बता दें, इस बार राम नवमी दिनांक 30 मार्च को पड़ रहा है. अगर आपके जीवन में कई प्रकार की मुश्किलें आ रही हैं या फिर आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है, तो ये लेख आपके लिए ही है, तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में भगवान श्री राम के रक्षा स्तोत्र के पाठ के बारे में बताएंगे, जिसका विधिवत पाठ करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और उसके घर की सुख-शांति बनी रहती है.
इस विधि से भगवान श्री राम कजे रक्षा स्तोत्र का पाठ
अगर आप भगवान श्री राम की कृपा पाना चाहते हैं, तो रामनवमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान श्री राम की मूर्ति के सामने बैठें. और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद भगवान को फूल और माला चढ़ाएं. उन्हें तिलक लगाएं. उसके बाद आसन पर बैठें और अपना मन शांत कर भगवान राम के रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. अगर आप खुद से पाठ नहीं कर सकते हैं, तो किसी योग्य ब्राह्मण से ये पाठ कराएं.