TJMM Box Office Collection Day 12 Early Estimate: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आए है लेकिन इसके बावजूद भी रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी रणबीर कपूर की ये फिल्म छाई हुई है। रणबीर कपूर की इस मूवी ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इस बीच तू झूठी मैं मक्कार की 12 वे दिन की कमाई के आकड़े सामने आ गए है आइए जानते हैं रणबीर कपूर की इस मूवी ने 12 वे दिन कितनी कमाई की
12 वें दिन रणबीर कपूर की मूवी ने की इतनी कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म ने शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अच्छा परफॉर्म किया था। शुक्रवार के दिन फिल्म ने जहां कुल 1.96 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि, दूसरे दिन ये आंकड़ा 3.41 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं इस बीच अब रविवार के आकड़े सामने आ गए है। बताया जा रहा है कि 12वें दिन फिल्म ने एक बार फिर से उछाल लेते हुए 7 करोड़ 60 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार अब 109.58 करोड़ हो गया है। ज्विगाटो और मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की रिलीज के बावजूद फिल्म के कलेक्शन पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है।